बुमराह के अलावा आकाशदीप भी हैं चोटिल, विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर

बुमराह के अलावा आकाशदीप भी हैं चोटिल, विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर

11 hours ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांचों मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। बुमराह ने कुल 32 विकेट चटकाए। हालांकि पांचवें टेस्ट मैच में वह सिर्फ 8 ओवर ही डाल सके, 30 साल का यह खिलाड़ी पीठ की ऐंठन के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सका था। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके। बुमराह चोट के कारण कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं इस सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज आकाशदीप भी चोटिल हुए थे और वह विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों से बाहर रहेंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी चोट भी गंभीर है। बंगाल की टीम के सदस्य आकाशदीप पीठ में लगी हल्की चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। स्वदेश लौटने के बाद वह सीधे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरू जाएंगे।

बुमराह अत्यधिक कार्यभार के कारण चोटिल हुए है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि वह आईसीसी के प्रमुख आयोजन के लिए तैयार रहे। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रदर्शन काफी हद तक बुमराह की मौजूदगी पर निर्भर करेगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

यह लगभग पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलेंगे क्योंकि इस साल इस प्रारूप का विश्व कप नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके तीन में से कम दो मैच खेलने का अनुमान था। अब हालांकि उनकी चोट की गंभीरता से पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में खेल पायेंगे या नहीं।

इस सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेगा।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं…एडम गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह नहीं, 36 साल के इस खिलाड़ी को बताया अगला कप्तान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आकाशदीप     # जसप्रीतबुमराह     # टी20    

trending

View More