
मुंबई इंडियंस के नाम एक और खिताब, अब इस टी20 लीग में दिखाया अपना वर्चस्व
1 month ago | 5 Views
IPL के बाद अब दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी मुंबई इंडियंस का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। एमआई ने अपना 11वां टी20 खिताब SA20 लीग का चैंपियन बनकर जीत। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 लीग पर अपना कब्जा जमाया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जुड़ चुकी है। बात एमआई की कामयाबी की करें तो 5 आईपीएल खिताब के अलावा यह फ्रेंचाइजी दो चैंपियंस लीग टी20 ट्रॉफी (2011, 2013), एक डब्ल्यूपीएल खिताब (2023), एक एमएलसी (2023) और एक आईएलटी20 (2024) ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम का कोई बल्लेबाज भले ही 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया हो, मगर सभी के योगदान से टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।
39 रनों के साथ कॉनर एस्टरहुइजन टीम के टॉप स्कोरर रहे, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों पर 38 तो ओपनर रयान रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने एमआई के आगे घूटने टेक दिए और पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 105 के स्कोर पर सिमट गई।
मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने एकबार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में 4 ओवर के कोटे में महज 9 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। वहीं कगिसो रबाडा को 4 सफलताएं मिली।
ये भी पढ़ें: भारत से इतनी खुन्नस, चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान के PM का अजीब बयान; कहा- हमारी टीम के सामने अब...