केन विलियमसन के नाम एक और कीर्तिमान, न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
18 days ago | 5 Views
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 26 रन का आंकड़ा छूआ। इन 26 रनों के साथ विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए और वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। जी हां, न्यूजीलैंड के लिए आज तक कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है। विलियमसन के बाद इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर थे, जिन्होंने कीवी टीम के लिए टेस्ट में 7684 रन बनाए थे। विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 8 हजार और 9 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
क्राइस्ट चर्च में जारी इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विलियमसन अपने शतक से मात्र 7 रनों से चूक गए थे, वह 93 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में अब उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो, वह 9000 रन का आंकड़ा छूने वाले 19वें खिलाड़ी बने हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 15921 रन बनाए थे। एक्टिव क्रिकेटरों में सिर्फ जो रूट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन है।
टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूने वाले क्रिकेटरों की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और केन विलियमसन के अलावा रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, जो रूट, एलिस्टर कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरेन चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बोर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर, यूनिस खान, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ और विराट कोहली शामिल हैं।
बात फैब-4 की करें तो केन विलियमसन सबसे आखिर में 9000 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में जो रूट 12,754 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं स्टीव स्मिथ दूसरे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में फैब 4 द्वारा सर्वाधिक रन:
जो रूट - 12754 रन
स्टीव स्मिथ - 9702 रन
विराट कोहली - 9145 रन
केन विलियमसन - 9000* रन
सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केन विलियमसन ने कुमार संगाकारा और यूनिस खान की बराबरी कर ली है। विलियमसन ने यह कारनामा 103 मैचों में कर लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। इस स्टीव स्मिथ 99 मैचों के साथ टॉप पर हैं, तो वहीं ब्रायन लारा 101 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: ECB ने छीना पाकिस्तान का चैन, PSL में खेलने पर लगाया बैन; जानिए क्या IPL को लेकर भी है टेंशन?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# केनविलियमसन # औरकीर्तिमान # न्यूजीलैंड