विराट कोहली के निशाने पर एक और महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी
2 months ago | 23 Views
लगभग 40 दिन के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से एक्शन में नजर आने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया अपने आगामी व्यस्त कार्यक्रम का आगाज करेगी। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह 10 टेस्ट ही तय करेंगे कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखेगी या नहीं। इन सभी टेस्ट में विराट कोहली की भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में किंग कोहली के निशाने पर एक और महारिकॉर्ड होगा।
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 26942 रन दर्ज हैं, यह रन उन्होंने 591 पारियों में 53.35 की औसत से बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में फिलहाल किंग कोहली चौथे पायदान पर है, मगर अब उनके पास इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचने का मौका है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर के दौरान सर्वाधिक 34357 रन बनाए थे। सचिन के अलावा अभी तक कोई क्रिकेटर 30 हजार रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमश: कुमार संगाकार और रिकी पोंटिंग 28016 और 27483 रन बनाकर मौजूद हैं। विराट कोहली को इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ने के लिए मात्र 1075 रनों की दरकार है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 34357 (782 पारियां)
कुमार संगाकारा- 28016 (666)
रिकी पोंटिंग- 27483 (668)
विराट कोहली- 26942* (591)
कोहली टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस साल कोई वनडे मुकाबला नहीं है। ऐसे में आगामी 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में ही उनकी नजरें यह कमाल करने पर होगी।
ये भी पढ़ें: रोहित-गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तैयार किया सरप्राइज गेम प्लान, क्या अश्विन-जडेजा को मिलेगा नया पार्टनर?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#