
एक और उड़ता कीवी, पाकिस्तान के खिलाफ पकड़ा शानदार कैच; आपने देखा क्या
9 days ago | 5 Views
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के कई क्रिकेटरों ने शानदार कैच पकड़े। खासतौर पर ग्लेन फिलिप्स की काफी तारीफ हुई और उन्हें उड़ता कीवी कहा गया। अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड खेलने के लिए गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एक बार फिर कीवी फील्डर ने कमाल किया है। इस फील्डर का नाम है टिम रॉबिन्सन। रॉबिन्सन ने लगभग उसी अंदाज में कैच पकड़ा है, जिस तरह से ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में पकड़े थे। इन्हें देखकर लोग उड़ता कीवी कह रहे हैं।
शादाब खान थे बल्लेबाज
रॉबिन्सन ने यह कैच पकड़ा पाकिस्तानी पारी के पांचवें ओवर में। गेंदबाज थे काइल जैमिन्सन। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान बैटिंग कर रहे थे। पाकिस्तानी टीम का कुल स्कोर उस वक्त 11 रन था। पाकिस्तानी टीम पहले ही तीन विकेट गंवाकर भारी मुसीबत में थी। शादाब खान ने प्वॉइंट की तरफ गेंद को खेलकर रन जुटाना चाहा। गेंद हवा में थी और तभी वहां खड़े फील्डर टिम रॉबिन्सन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। इस तरह शादाब खान मात्र तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वायरल हो रहा वीडियो
टिम रॉबिन्सन के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनका कैच देखकर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में ग्लेन फिलिप्स समेत तमाम सीनियर खिलाड़ी कीवी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद उनकी फील्डिंग कहीं से कमजोर नहीं लग रही है। वहीं, रेगुलर कप्तान मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी भी पूरी तरह से रंग में नजर आ रही है। पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई।
मैच में क्या हुआ
पांच मैचों की टी20 सिरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है। न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाये। टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: बाप रे...62 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में डेब्यू, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!