एशिया कप 2024 में शेफाली वर्मा की एक और विस्फोटक पारी, भारत ने बनाए 178 रन

एशिया कप 2024 में शेफाली वर्मा की एक और विस्फोटक पारी, भारत ने बनाए 178 रन

5 months ago | 35 Views

वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के लीग फेज में शेफाली वर्मा ने एक और तूफानी पारी खेली। टीम इंडिया के आखिरी मैच में शेफाली ने ताबड़तोड़ 81 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थीं, जबकि स्मृति मंधाना भी ओपन करने के लिए नहीं आईं। नेपाल के खिलाफ ये मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 179 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 

भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने ओपनिंग में बदलाव किया, क्योंकि सेमीफाइनल से पहले टीम बाकी खिलाड़ियों को आजमाना चाहती थी। स्मृति मंधाना आखिर तक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं, जबकि शेफाली वर्मा के साथ दयालन हेमलता को उतारा गया। दोनों ने दमदार शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई। पहले विकेट के लिए शेफाली और हेमलता के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई। 

दयालन हेमलता 42 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 168.75 का था। पिछले दो मैचों में भी शेफाली वर्मा का बल्ला गरजा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शेफाली वर्मा दमदार लय में हैं। उनके अलावा 15 गेंदों में 28 रन जेमिमा रॉड्रिग्स ने बनाए और 10 रन एस सजना बनाकर आउट हुईं। 

बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये मैच ज्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन नेपाल के लिए ये काफी मायने रखता है। भारत और नेपाल पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने-सामने हुए हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और नेपाल के हारने पर पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल का टिकट इस ग्रुप से मिल जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया के हारने पर भी नेपाल को ये देखना होगा कि उसका नेट रन रेट भारत या पाकिस्तान से बेहतर है या नहीं। 

ये भी पढ़ेंः ipl 2025 को लेकर मेजर अपडेट, युवराज सिंह बन सकते हैं gt के कोच; द्रविड़ जा सकते हैं राजस्थान

#     

trending

View More