पाकिस्तान टीम के नए बैटिंग कोच का ऐलान, PCB भटककर फिर वहीं पहुंचा; आकिब ने की सिफारिश

पाकिस्तान टीम के नए बैटिंग कोच का ऐलान, PCB भटककर फिर वहीं पहुंचा; आकिब ने की सिफारिश

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के हाल में संपन्न दौरे में खिलाड़ियों के संघर्ष करने के बाद शाहिद असलम को एक बार फिर सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। असलम पहले भी सहायक कोच, क्षेत्ररक्षण कोच और सहायक मैनेजर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ कई साल तक काम कर चुके हैं। वह पिछले दो साल से लाहौर में हाई परफोर्मेंस सेंटर में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता बना दिया गया। यूसुफ ने हालांकि बाद में चयनकर्ता और बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया और हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम करने लगे।

यूसुफ ने हाल में हाई परफोर्मेंस केंद्र में भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पीसीबी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया। अब सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर असलम को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पीसीबी ने सोमवार को आकिब को अगले साल की शुरुआत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने सभी प्रारूपों का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी। पूर्व तेज गेंदबाज जावेद अंतरिम मुख्य कोच बनने के साथ राष्ट्रीय चयन पैनल में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यहां इसकी पुष्टि की।

बोर्ड ने कहा कि जावेद टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन पीसीबी इस दौरान दूसरे उम्मीदवार की तलाश जारी रखेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीसीबी का लक्ष्य 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक नये कोच की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने का होगा।’’ जावेद के पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के कोच का अनुभव है। वह हाल ही में श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच भी थे। पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद जावेद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। कर्स्टन के हटने के बाद टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के अंतरिम कोच की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने पर्थ टेस्ट मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, केएल राहुल को नहीं चाहते ओपनर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पाकिस्तान     # शाहिदअसलम     # जेसनगिलेस्पी    

trending

View More