अनिल कुंबले भी अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने चाहते थे, लेकिन इस पैशन को दिल दे बैठे थे मायस
3 months ago | 22 Views
भारत में कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिनके बेटे ने क्रिकेट को ही चुना है। वर्तमान की ही बात करें तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और राहुल द्रविड़ के बेटे भी उसी तरफ बढ़ चुके हैं। उनको अंडर 19 टीम में जगह मिली है। वीरेंद्र सहवाग का बेटा भी क्रिकेट खेलता है। इनके अलावा भी तमाम पूर्व क्रिकेटरों के बेटे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और कई कतार में हैं। हालांकि, पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के बेटे के साथ ऐसा नहीं है, लेकिन एक बात जरूर है कि भले ही अनिल कुंबले का बेटा क्रिकेटर ना बना हो, लेकिन वह अपने पिता के पदचिन्हों पर जरूर चल रहा है।
दरअसल, अनिल कुंबले का बेटा मायक कुंबले एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर है। फोटोग्राफी का शौक अनिल कुंबले को भी काफी रहा है और वे मैच के दौरान कैमरा भी लेकर जाया करते थे। हालांकि, अनिल कुंबले चाहते थे कि मायस क्रिकेटर बने और इसके लिए उन्होंने मायस को क्रिकेट एकेडमी में भी भेजा, लेकिन 6 महीने के बाद मायस कुंबले ने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि वे फोटोग्राफी को अपना दिल दे बैठे थे। कुंबले और उनकी पत्नी चेतना अक्सर बेटे मायस को क्रिकेट मैच दिखाने के लिए ले जाया करते थे। मायस को भी क्रिकेट पसंद था, लेकिन उनका असली पैशन फोटोग्राफी था। मायस के इस फैसले का सम्मान कुंबले ने किया।
जिस तरह कुंबले को बचपन से फोटोग्राफी का शौक था। उसी तरह उनके बेटे को भी यह कला पसंद थी। इसी वजह से मायस को कुंबले ने फुल-टाइम फोटोग्राफर बनने दिया। वे अब एक फोटोग्राफर के साथ-साथ ऑथर भी हैं। वह एक बुक लिख चुके हैं, जिसका नाम ’सफारी सागा: वाइल्ड एनकाउंटर्स ऑफ ए यंग फोटोग्राफर’ है। 2022 में यह किताब पब्लिश हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कुंबले ने इसी किताब के विमोचन के दौरान बताया था कि मायस ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट की जगह फोटोग्राफी को चुन लिया था। वे अभी भी क्रिकेट फॉलो करते हैं, लेकिन ज्यादा देखते नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद की पत्नी का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
#