एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए किया बड़ा कारनामा, 8000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए किया बड़ा कारनामा, 8000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

12 days ago | 5 Views

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वह कुमार संगकारा और महेला जयवर्धना के बाद ऐसा करने वाले तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। मैथ्यूज ने यह उपलब्धि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले एंजलो को आठ हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ 34 रन चाहिए थे। 2009 में डेब्यू करने वाले एंजलो मैथ्यूज श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में से बन गए हैं। मैथ्यूज ने पिछले कुछ सालों में श्रीलंका के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अहम योगदान दिया है। 226 वनडे में मैथ्यूज ने 5916 और 90 टी20 इंटरनेशनल में 1416 रन बनाए हैं।

रायन रिकलटन (101), कप्तान तेम्बा बावूमा (78) और काइल वेरेन (105) की जूझारू पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं।

पथुम निसांका ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका के 358 के जवाब में श्रीलंका ने तीन विकेट पर 242 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत रखी है। निसांका ने 89 रन की पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें दिनेश चांदीमल (44), एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 40) और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 30) का अच्छा साथ मिला।

श्रीलंका की टीम पहली पारी में अब भी 116 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हुए है। इससे पहले काइल वेरेन ने नाबाद 105 रन की पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 358 रन तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 269 रन से की थी। वेरेन ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ संघर्ष करते हुए शतक जड़ा।

टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन

कुमार संगकारा – 134 मैचों में 12400 रन

महेला जयवर्धने – 149 मैचों में 11814 रन

एंजेलो मैथ्यूज – 116 मैचों में 8006 रन

दिमुथ करुणारत्ने – 98 मैचों में 7164 रन

सनथ जयसूर्या - 110 मैचों में 6973 रन

अरविंदा डी सिल्वा - 93 मैचों में 6361 रन

दिनेश चंडीमल - 86 मैचों में 5990 रन

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- मेरी समझ से परे है कि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# क्रिकेट     # इंग्लैंड    

trending

View More