फ्लड लाइट खराब होने पर जमकर बरसे आंद्रे रसल, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर निकाली भड़ास
1 month ago | 5 Views
ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर से बाहर होने पर अपनी भड़ास निकाली है। बारबाडोस रॉयल्स ने सीपीएल एलिमिनेटर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि मैच के दौरान फ्लडलाइट की वजह से काफी दिक्कतें आई और इसके कारण मैच के रिजल्ट पर भी असर पड़ा। आंद्रे रसल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फ्लड लाइट के कारण हुई मुश्किलों के बारे में बताया है।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम मैच में एक समय मजबूत स्थिति में थी। टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बना लिए थे और पारी में पांच गेंदें शेष थी। इस दौरान रसल और पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रसल ने छक्का लगाया लेकिन उसके बाद फ्लड लाइट का एक टावर बंद हो गया और मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा।
इस देरी की वजह से मैच आधिकारियों ने डीएलएस का सहारा लिया, जिसके मुताबिक रॉयल्स को मैच जीतने के लिए पांच ओवर में 60 रन बनाने थे। हालांकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं थे।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन ने क्विंटन डिकॉक को आउट करके बड़ी सफलता दिलाई लेकिन डेविड मिलर ने 17 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर बारबाडोस रॉयल्स को आसान जीत दिलाई। मिलर ने अपनी पारी में 5 छक्के और तीन चौके लगाए।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को टेस्ट में रौंदने के बाद अब टी20 की बारी, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#