चैंपियंस ट्रॉफी पर मचे बवाल के बीच रिजवान ने की SKY और राहुल से खास रिक्वेस्ट, बोले- जो भी PCB…
8 days ago | 5 Views
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं, इसका आयोजन फरवरी-मार्च में होना है और अभी तक इस आईसीसी टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने जहां हाइब्रिड मॉडल की बात की है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अड़ा हुआ है कि इस बार सारे मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भी इन दोनों क्रिकेट बोर्ड्स की लड़ाई के बीच पिस रहा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका में एक पाकिस्तान फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा था कि वह पाकिस्तान क्यों नहीं आते खेलने, तो इस पर सूर्या ने जवाब में कहा था, कि यह हमारे हाथ में नहीं है। वहीं पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान से भी जब चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जवाब से दिल जीत लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले गाबा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रिजवान ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, ‘केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव का स्वागत है। जो भी खिलाड़ी आएंगे, हम उनका स्वागत करेंगे। यह हमारा फैसला नहीं है, यह पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला लिया जाएगा, मुझे उम्मीद है कि बातचीत करके सही फैसला लिया जाएगा।’
रिजवान ने आगे कहा, ‘लेकिन हमें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे और हम उनका स्वागत करेंगे।’ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने यहां तक धमकी दे दी है कि अगर चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन कहीं और होता है, तो ऐसे में वह इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा, या फिर किसी और देश में इसका जवाब तो आने वाले कुछ दिनों में ही मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटन्स से जुड़े पार्थिव पटेल, मिला यह अहम रोल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मदरिजवान # सूर्यकुमारयादव # पाकिस्तान