अमेरिकी क्रिकेटर अली खान ने की पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, हम फिर से उन्हें हरा सकते हैं

अमेरिकी क्रिकेटर अली खान ने की पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, हम फिर से उन्हें हरा सकते हैं

4 months ago | 28 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अपने लगातार खराब प्रदर्शन के लिए आलोचकों के निशाने पर है। इसकी शुरुआत आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से हो गई थी, जब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई थी, इसके बाद पाकिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा, जहां उसे अपने ग्रुप में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान में जन्में अली खान अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। अली खान ने पाकिस्तान की गजब बेइज्जती करते हुए कहा कि उनकी टीम फिर से पाकिस्तान को हरा सकती है।

अली खान की एक वीडियो क्लिप पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने शेयर की है, जिसमें अली खान कह रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि हम उन्हें फिर से हराने का दम रखते हैं, अगर हमें फिर से उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। उनके लिए कोई डिसरिस्पेक्ट नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हम अब काफी अच्छी साइड हैं और एक बार हम फुल स्ट्रेंथ में खेलने उतरें, तो पाकिस्तान ही क्या हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। लेकिन यह अच्छा होगा अगर हमें पाकिस्तान से फिर से खेलने का मौका मिल जाए।’

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैच टाई हुआ था, जिसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने जीत दर्ज की थी। अली खान ने उस मैच में चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया था। सौरभ नेत्रवलकर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। अमेरिका की ओर से कप्तान मोनांक पटेल ने पचासा ठोका था। मोनांक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अली खान की बात करें तो उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ और 18 साल की उम्र में वह अपनी फैमिली के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। 

ये भी पढ़ें: 99 परसेंट वर्कआउट, 1 परसेंट मस्ती, रोहित शर्मा का यह वीडियो 1000 बार देखेंगे आप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More