पाकिस्तान के खिलाफ WCL फाइनल में अंबाति रायुडू ने उड़ाया गर्दा, बने प्लेयर ऑफ द मैच; इस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ WCL फाइनल में अंबाति रायुडू ने उड़ाया गर्दा, बने प्लेयर ऑफ द मैच; इस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

2 months ago | 20 Views

युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार, 13 जुलाई की रात चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीता। भारत की इस जीत के हीरो अंबाति रायुडू रहे जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। रायुडू को उनकी इस उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ पठान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। यूसुफ ने फाइनल में भी 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगाए। शोएब मलिक 41 रनों के साथ पाकिस्तान के टॉप स्कोरर रहे, वहीं भारत के लिए अनुरीत सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेमीफाइनल में धमाकेदार पारी खेलने वाले रॉबिन उथप्पा (10) इस बार सस्से में पवेलियन लौट गए, वहीं सुरेश रैना (4) भी कमाल नहीं दिखा पाए।

हालांकि अंबाति रायुडू ने एक छोर से पाकिस्तान की कुटाई जारी रखी। रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेल भारत की जीत की नींव रखी। उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 34 तो यूसुफ पठान ने 30 रनों की शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलाई।

टीम इंडिया ने 156 रनों के टारगेट का पीछा 5 गेंदें और इतने ही विकेट शेष रहते किया।

ये भी पढ़ें: ind vs sl : इंडिया वर्सेस श्रीलंका शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए कब शुरू होगा दौरा

#     

trending

View More