टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू सिंह को नहीं देख सिलेक्टर्स पर भड़के अंबाती रायुडू, इंस्टाग्राम पर पसंद किए जाने से नहीं बल्कि...

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू सिंह को नहीं देख सिलेक्टर्स पर भड़के अंबाती रायुडू, इंस्टाग्राम पर पसंद किए जाने से नहीं बल्कि...

5 months ago | 42 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तो सबको जिस बात की सबसे ज्यादा हैरानी हुई, वो ये थी कि 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम था ही नहीं। रिंकू सिंह ने पिछले एक साल में भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दमदार प्रदर्शन किया है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड में चुने जाने के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे। आईपीएल 2024 के बीच में 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। रिंकू सिंह टीम इंडिया के साथ अमेरिका जाएंगे, लेकिन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर नहीं बल्कि रिजर्व खिलाड़ी बनकर। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है।

अंबाती रायुडू ने रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को लेकर लेकर अपनी भड़ास ट्विटर (अब X) पर निकाली और लिखा, 'रिंकू सिंह का टीम में नहीं होना सीधे तौर पर दिखाता है कि स्टैट्स को क्रिकेटिंग सेंस से ऊपर रखा जाता है... चुनी गई टीम इंडिया में से कौन सा खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में पिछले दो साल में 16वें और 17वें ओवर नंबर पर बैटिंग करने आया है और तेज स्ट्राइक रेट के साथ खेला है और जो टीम इंडिया को मैच जिता सकता है, रविंद्र जडेजा को छोड़कर... रिंकू सिंह का टीम में नहीं होना बड़ा नुकसान है। क्वॉलिटी को क्वॉन्टिटी से ऊपर रखा जाना चाहिए। और सबसे ज्यादा जरूरी बात क्रिकेट खेलने की क्षमता को इंस्टाग्राम पर लाइक किए जाने से नहीं तोला जाना चाहिए।'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से पहले भी ऐसा कुछ हुआ था। लगातार नंबर-4 पर बढ़िया खेल रहे अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया था। उस समय के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने तब कहा था कि विजय शंकर को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीन डायमेंशन के आधार पर स्क्वॉड में लिया गया है। जिसके बाद अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट किया था, जो जमकर वायरल हुआ था।

रायुडू ने तब ट्वीट में लिखा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी चश्मा ऑर्डर किया है। उनका यह ट्वीट उन दिनों खूब वायरल हुआ था और आज भी उनके इस ट्वीट की चर्चा होती रहती है।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर को भारतीय वर्ल्ड कप टीम में टी नटराजन के नाम का था इंतजार, जानिए स्क्वॉड को लेकर क्या बोले


trending

View More