बर्थडे ब्वॉय राशिद खान का कमाल, 53 साल के ODI इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
2 months ago | 19 Views
अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान ने 20 सितंबर यानी कल अपना 26वां जन्मदिन मनाया। अपने बर्थडे के खास अवसर पर उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो वनडे क्रिकेट के 53 सालों के इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर सका। अफगानिस्तान की टीम शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी जिसमें उन्होंने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की इस जीत में अहम रोल राशिद खान का रहा, जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया। इसी के साथ राशिद खान अपने जन्मदिन के मौके पर वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। उनसे पहले दो गेंदबाजों ने अपने बर्थडे पर 4-4 विकेट चटकाए थे।
राशिद खान से पहले वनडे क्रिकेट में जन्मदिन के मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर के नाम था, जिन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ मात्र 12 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए थे। वहीं 2010 में इतने ही विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन खर्च कर लिए थे।
वनडे में अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े-
5/19- राशिद खान बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2024*
4/12- वर्नोन फिलेंडर बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2007
4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ, 2010
अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराई वनडे सीरीज
अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 177 रनों से जीत दर्ज कर पहली बार साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम दो ही मौकों पर, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी और इन दोनों ही भिड़ंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का पहला मैच जीतकर उन्होंने साउथ अफ्रीका पर इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भी अफ्रीकी टीम को धूल चटाकर उन्होंने सीरीज को अपने नाम किया।
अफगानिस्तान की यह 177 रनों की जीत उनकी वनडे क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।
वनडे में AFG की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
177 बनाम SA, शारजाह, 2024*
154 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
146 बनाम ZIM, शारजाह, 2018
142 बनाम BAN, चटगाँव, 2023
138 बनाम IRE, शारजाह, 2017
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को सीरीज हराने के साथ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#