बॉलर्स का कमाल, इस T20 WC में सबसे अधिक बार 100 के अंदर ऑलआउट; इन टीमों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

बॉलर्स का कमाल, इस T20 WC में सबसे अधिक बार 100 के अंदर ऑलआउट; इन टीमों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

3 months ago | 24 Views

T20 WC 2024: टी20 को वैसे तो बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। आक्रामक अंदाज में धुआंधार लगते शॉट्स और चौकों-छक्कों की बारिश दर्शकों को खूब लुभाती है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कहानी कुछ अलग ही देखने को मिली है। जहां आईपीएल में हाई स्कोरिंग मैचेज देखने को मिल रहे थे, वहीं वर्ल्ड कप में लो स्कोरिंग मैच खूब देखने को मिले हैं। आलम यह है कि इस विश्वकप में किसी भी अन्य एडिशन की तुलना में सबसे ज्यादा बार टीमों को 100 रन के अंदर सिमटता देखा गया। अभी तक खेले गए कुल मुकाबलों में नौ बार ऐसा देखने को मिला है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी बराबर हुआ। 

नौ बार हुआ ऐसा
अगर टी20 वर्ल्ड कप में लो स्कोर्स की बात करें तो यूगांडा और वेस्टइंडीज के बीच मैच में यूगांडा की टीम मात्र 39 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह उसने नीदरलैंड्स के सबसे कम लो स्कोर की बराबरी कर ली, जो उसने 2014 के टी20 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। अगर इस विश्वकप में सभी टीमों के लो स्कोर की बात करें तो पपुआ न्यू गिनी 95, ओमान, 47, नामीबिया 72, यूगांडा 39, न्यूजीलैंड 75, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड 96, स्कॉटलैंड 90, श्रीलंका 77 रन पर ऑल आउट हो चुकी हैं।

गेंदबाजों की बादशाहत
इस टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की बादशाहत देखने को मिल रही है। टूर्नामेंट में अभी तक कुल 29 मैच खेल जा चुके हैं। इनमें नौ बार ऐसा हुआ है जब टीमें 100 रन से कम के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी हैं। इसके पीछे धीमी पिचों को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसके चलते बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही है। इसके अलावा यहां पर आउटफील्ड भी काफी स्लो है। इससे कई बार तेज शॉट्स भी बाउंड्री तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। गेंदबाजों ने इन हालात का खूब फायदा उठाया है बल्लेबाजों को बड़े स्कोर करने से रोक दिया है।  

ये भी पढ़ें: ind vs can florida weather: बारिश ने किया मूड खराब, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन हुआ कैंसल

#     

trending

View More