अल्जारी जोसेफ की बीच मैच में कप्तान से हुई तू-तू मैं-मैं, गुस्से में छोड़ा मैदान; कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
1 month ago | 5 Views
Alzarri Joseph vs Shai Hope- क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को गुस्सा आना आम बात है, मगर गुस्से में मैदान छोड़कर चला जाना…ऐसा क्रिकेट फील्ड पर बहुत ही कम देखने को मिलता है। वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान यह नजारा तब देखने को मिला जब मेजबान टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की कप्तान शे होप से बीच मैच में तू-तू मैं-मैं हो गई। जोसेफ कप्तान से इतना गुस्सा हो गए थे कि वह बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर चले गए। यह नजारा देख हर कोई हैरान था-
बताया जा रहा है कि अल्जारी जोसेफ कप्तान शे होफ द्वारा सेट की गई फील्डिंग से नाखुश थे, जब उन्होंने कप्तान से इसे बदलने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया जिससे वह गुस्सा हो गए।
यह घटना इंग्लैंड के पारी के चौथे ओवर की है। जोसेफ फील्डिंग पोजिशन से नाखुश थे, वह स्लिप के फील्डर को कुछ इशारा करते हुए नजर आए। कुछ देर तक यह ड्रामा चला, मगर शायद अल्जारी जोसेफ की बात नहीं सुनी गई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंदबाजी करना शुरू की। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने बाउंसर डाली जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स आउट हो गए।
जोसेफ का गुस्सा विकेट मिलने पर भी शांत नहीं हुआ। ना तो उन्होंने विकेट मिलने का जश्न मनाया और ना ही टीम के साथ इसकी खुशी मनाई। उस दौरान मैदान पर आए वेस्टइंडीज के एक्सट्रा खिलाड़ी ने जोसेफ को शांत कर उनका मुंह साफ करना चाहा, मगर गुस्से में गेंदबाज ने खिलाड़ी का हाथ हटा दिया।
ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए। यह नजारा देख डैरेन सैमी भी हैरान थे।
एक ओवर तक वेस्टइंडीज के 10 ही खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करते रहे। जैसे ही टीम सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को फील्डिंग पर भेजने वाली थी वैसे ही जोसेफ वापस आ गए। जोसेफ को इसके तुरंत बाद गेंदबाजी नहीं दी गई। हालांकि मैच खत्म होते-होते उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक जड़ इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे, इस स्कोर को विंडीज ने 8 विकेट शेष रहते 43 ओवर में ही चेज कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। कीसी कार्टी 128 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ब्रैंडन किंग ने 102 रनों की कमाल की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले को उम्मीद, इन तीन खिलाड़ियों को SA में मिलेगा मौका; घरेलू क्रिकेट में मचाया है धमाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अल्जारीजोसेफ # इंग्लैंड