हमेशा एक कप्तान ही...रोहित शर्मा की शान में शाहिद अफरीदी ने पढ़े कसीदे, बाबर आजम को यूं दिखाया आइना

हमेशा एक कप्तान ही...रोहित शर्मा की शान में शाहिद अफरीदी ने पढ़े कसीदे, बाबर आजम को यूं दिखाया आइना

2 days ago | 8 Views

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झंडा गाड़ दिया। भारत ने लगातार आठ मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया। भारत ने रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी।  भारत के ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रोहित की लीडरशिप की तारीफ की है। उन्होंने इशारो-इशारों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आइना दिखाया। पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। उसे अमेरिका के खिलाफ उलटफेर झेलना पड़ा।

'कप्तान की भूमिका हमेशा अहम होती है'

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अफरीदी ने कहा, '''देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। कप्तान की भाव भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है। कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है। रोहित शर्मा को ही देख लीजिए।'' अफरीदी ने कहा कि रोहित ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा, ''अब, उनके (रोहित के) खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें, निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है। इसलिए, मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।''

'मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं'

अफरीदी ने कहा कि निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि पीसीबी अध्यक्ष के मन में अब क्या है। मैं यह देखने का भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे लेकिन मैंने हमेशा टीम का समर्थन किया है और ऐसा करता रहूंगा।। एक सकारात्मक निर्णय लिए जाने की जरूरत है और बदलाव सिर्फ सतही नहीं होने चाहिए। असली मुद्दा हमारे क्रिकेट के जमीनी स्तर पर है। हमें जमीनी स्तर से कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। अगर हम वहां निवेश करते हैं तो अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।''

ये भी पढ़ें: indw vs saw test: शेफाली और स्नेह ने उड़ाया गर्दा, भारत ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

#     

trending

View More