भारत का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ जिम्बाब्वे ने बनाए ये 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

भारत का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ जिम्बाब्वे ने बनाए ये 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

8 hours ago | 5 Views

जिम्बाब्वे ने बुधवार, 23 अक्टूबर की शाम उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास का हाईएस्ट स्कोर बनाया। गाम्बिया के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रिजनल अफ्रीका क्वालीफायर में सिकंदर रजा की टीम ने 344 रन बनाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिम्बाब्वे से पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, 2023 में इस टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। वहीं फुल मेंबस नेशन्स में जिम्बाब्वे ने भारत का 297 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा।

गाम्बिया के गेंदबाजों के नाम भी इस दौरान शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए। उनके गेंदबाज मूसा जोरबातेह ने 4 ओवर के कोटे में 93 रन खर्च किए, वहीं 5 गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन खर्च किए।

345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाम्बिया की टीम मात्र 54 रनों पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रनों के विशाल अंतर से जीता।

आईए जानते हैं इस इनिंग के दौरान जिम्बाब्वे ने और कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए-

344 - टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम का स्कोर

290 - टी20 मैच में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

27 - टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के

30 - टी20I पारी में सबसे ज्यादा चौके

57 - टी20 पारी में सबसे ज्यादा चौके

4 - टी20 पारी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

33 - टी20I में दूसरा सबसे तेज शतक (सिकंदर रजा, 33 गेंद)

17 - टी20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड (सिकंदर रजा)

93 - टी20 पारी में गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन (मूसा जोरबातेह)

5 - टी20 पारी में 50 से ज्यादा रन देने वाले सबसे ज्यादा गेंदबाज

ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा ने उड़ाए बांग्लादेश के परखच्चे, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मिला 106 रनों का टारगेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More