IPL 2024 में टूटे व्यूअरशिप के तमाम रिकॉर्ड, 62 करोड़ लोगों ने देखा टूर्नामेंट

IPL 2024 में टूटे व्यूअरशिप के तमाम रिकॉर्ड, 62 करोड़ लोगों ने देखा टूर्नामेंट

3 months ago | 33 Views

IPL 2024 में बहुत सारे रिकॉर्ड और बने और टूटे। ऐसे में व्यूअरशिप में भी रिकॉर्ड टूटने वाले थे। ऐसा ही हुआ भी। आईपीएल के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोसिनेमा ने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। आईपीएल 2024 के दौरान जियोसिनेमा पर 2600 करोड़ व्यू आए। इस तरह एक और सफल सीजन का समापन हुआ। आईपीएल 2023 की तुलना में इस साल 53% की वृद्धि दर्ज की गई। आईपीएल का ये जियोसिनेमा पर दूसरा सीजन था और इस सीजन इस प्लेटफॉर्म ने 35000 करोड़ मिनट से अधिक का वॉचटाइम दर्ज किया।

ओपनिंग मैच वाले दिन जियोसिनेमा पर 38 फीसदी की वृद्धि रीच में देखी गई। इसके अलावा 62 करोड़ से अधिक की रीच के साथ सीजन का समापन हुआ। कनेक्टेड टीवी दर्शकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि 12 भाषा फीड, 4K व्यूइंग, मल्टी-कैम व्यू और एआर/वीआर और 360-डिग्री व्यूइंग के माध्यम से फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिला और इस कारण औसत व्यूइंग टाइम पिछले सीजन के मुकाबले 60 मिनट से बढ़कर 75 मिनट पर पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि फैंस जियोसिनेमा को पसंद कर रहे हैं। 

जियोसिनेमा ने 2024 सीजन की शुरुआत पहले दिन 11.3 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ की। वहीं, आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में ये 51% फीसदी की वृद्धि थी। आईपीएल 2024 के पहले दिन 59 करोड़ से अधिक वीडियो व्यू जियोसिनेमा को मिले। इस पर वायकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत में स्पोर्ट्स कंजम्पशन के तरीके को फिर से परिभाषित करने के वादे के साथ आईपीएल 2024 का समापन कर रहे हैं। हम साल-दर-साल जो वृद्धि देख रहे हैं, वह हमें आश्वस्त करती है कि हमारी व्यूअर सेंट्रिक प्रेजेंटेशन लोगों को पसंद आ रही है और उसकी सराहना की जा रही है।" 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया कोच चुनने से पहले सौरव गांगुली की बीसीसीआई को हिदायत, बोले- चयन समझदारी से करें...

trending

View More