अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर एलिस्टर कुक ने की जो रूट की जमकर तारीफ, बोले- वह इग्लैंड के महानतम खिलाड़ी हैं

अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर एलिस्टर कुक ने की जो रूट की जमकर तारीफ, बोले- वह इग्लैंड के महानतम खिलाड़ी हैं

2 months ago | 19 Views

एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड बनाया था, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड था। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड टूट गया है। जो रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबस ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद एलिस्टर कुक ने जो रूट की तारीफ करते हुए उनको जीनियस बताया और कहा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ने के साथ ही जो रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बीबीसी पर कमेंट्री करते हुए कहा, "वह निश्चित रूप से इंग्लैंड के महानतम खिलाड़ी हैं और यह सही है कि उनके नाम यह रिकॉर्ड होना चाहिए। हम एक जीनियस प्लेयर को देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई बल्लेबाज है जिसे मैं खेलते हुए देख सकता हूं...जो रूट की तरह रन बनाने की भावना बहुत कम लोगों में होती है। आज जब वह लगभग 6 रन पर था तो मैंने कहा कि वह 100 रन बनाने जा रहा है। मुझे पता है कि वह शानदार फॉर्म में है, लेकिन एक मास्टर, एक शिल्पकार को काम करते हुए देखना एक खुशी की बात है।"

एलिस्टर कुक ने इस बात को भी स्वीकार किया कि जब उन्होंने रूट को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार देखा था तो वे उनसे प्रभावित नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रूट को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो उन्होंने अपना विचार बदल दिया था। कुक ने कहा, "गेम बैलेंस में था और वह इंग्लैंड की कैप पहने, 13 साल का दिख रहा था, उसके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी, बल्लेबाजी करने के लिए आया। मैंने उसकी पहली कुछ गेंदें देखीं और मुझे लगा, 'यह लड़का यहां रहने के लिए है।' मैंने ईमानदारी से कहा, 'वह 10,000 रन बनाने जा रहा है।' मुझे नहीं पता कि मैंने यह किससे कहा, लेकिन मुझे पता है कि मैंने यह कहा था।"

ये भी पढ़ें: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों ने अभी तक किया स्क्वॉड का ऐलान, 5 टीमें बाकी

#     

trending

View More