अक्षर पटेल ने बताया दिल्ली कैपिटल्स की हार का कारण, बोले- हम RCB को 150 पर रोक सकते थे, लेकिन...

अक्षर पटेल ने बताया दिल्ली कैपिटल्स की हार का कारण, बोले- हम RCB को 150 पर रोक सकते थे, लेकिन...

4 months ago | 27 Views

रविवार 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 62वां लीग मैच खेला गया। इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि उनको बीसीसीआई ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया था। वे आईपीएल 2024 में तीन बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे। ऐसे में उन पर कार्रवाई हुई और उनको एक मैच से बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह आरसीबी के खिलाफ अक्षर पटेल ने टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम को हार मिली। इस हार के पीछे का कारण अक्षर पटेल ने बताया है। 

स्टैंड इन कैप्टन अक्षर पटेल ने आरसीबी के खिलाफ 47 रनों से मिली करारी हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "कैच छोड़ने की वजह से हमें नुकसान हुआ। उन्हें 150 तक रोका जा सकता था। जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा खेल में पीछे हो जाते हैं। 160-170 पार स्कोर होता। पिच टू पेस वाली थी। कुछ गेंद स्किड कर रहे थे, कुछ रुककर आ रहे थे। जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप खेल में पीछे हो जाते हैं। कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना आगे का नहीं सोचा है।"

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 9वें, 10वें और 11वें ओवर में कुल 4 कैच छोड़े गए। इनमें से दो कैच विल जैक्स थे और दो कैच रजत पाटीदार के थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए और दिल्ली को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। इन्हीं कैचों का जिक्र कप्तान अक्षर पटेल ने किया। उन्होंने ये भी माना कि उनकी टीम को पावरप्ले में चार झटके लगे, जिनसे उबरना कठिन होता है। आप खेल में पीछे हो जाते हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दो प्रमुख खिलाड़ी रन आउट हो गए, जिनमें ओपन जैक फ्रेसर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: rcb playoff scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कैसे मिलेगा ipl 2024 के प्लेऑफ का टिकट, जानिए सारे समीकरण


trending

View More