अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में किए दो कमाल, फील्डिंग देख आयरलैंड के खिलाड़ी भी रह गए हैरान

अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में किए दो कमाल, फील्डिंग देख आयरलैंड के खिलाड़ी भी रह गए हैरान

3 months ago | 16 Views

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के 8वें मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका था लेकिन उसी ओवर में उन्होंने एक विकेट हासिल किया। अक्षर ने फॉलो थ्रू में डाइव लगाकर कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बैरी मैकार्थी को आउट करते ही अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 50 विकेट लेने वाले पांचवें स्पिनर बन गए हैं, जबकि ओवरऑल नौवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को 12वें ओवर में गेंद थमाई। 11वें ओवर तक आयरलैंड ने 49 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर बैरी मैकार्थी का फॉलो थ्रू में कैच लपका। बैरी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्होंने 6 गेंद खेली। अक्षर पटेल ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, क्योंकि तेज गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 

माइकल वॉन और मिकी आर्थर ने न्यूयॉर्क की पिच पर उठाए सवाल, बल्लेबाजों की हालत हुई खराब

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। वह भारत के विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं लेकिन पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। चहल ने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं, उन्होंने 90 विकेट लिए हैं। बुमराह के नाम 76 विकेट है। अक्षर पटेल ने 53 मैच में 50 विकेट लिए हैं। वह 50 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पिनरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
96 - युजवेंद्र चहल
72 - रविचंद्रन अश्विन
59 - कुलदीप यादव
53 - रवींद्र जडेजा
50 - अक्षर पटेल

ये भी पढ़ें: माइकल वॉन और मिकी आर्थर ने न्यूयॉर्क की पिच पर उठाए सवाल, बल्लेबाजों की हालत हुई खराब

trending

View More