अक्षर, कुलदीप ठीक...जडेजा पर भरोसा नहीं; टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले किसने भेजा रोहित को मैसेज

अक्षर, कुलदीप ठीक...जडेजा पर भरोसा नहीं; टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले किसने भेजा रोहित को मैसेज

7 days ago | 6 Views

IND vs SA T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शनिवार को यानी आज खेला जाएगा। बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत का यह तीसरा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। भारत की टीम बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल चुकी है। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने राशिद खान की टीम को 134 रनों पर रोक दिया। वहीं, प्रोटीज टीम पहली बार इस मैदान पर उतर रही होगी। वहीं, मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को एक अहम संदेश भेजा है। संजय मांजरेकर ने कहा कि इस मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव तो अपने कोटे के चार ओवर फेंकेंगे। लेकिन आप जडेजा के ऊपर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या को इस मौके पर खुद को साबित करना होगा। वहीं, शिवम दुबे से भी एक-दो ओवर गेंदबाजी कराई जा सकती है।

पेसर्स का रोल होगा अहम
इस मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारी माना जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर संजय मांजरेकर ने एक अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर तेज गेंदबाजों की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भारतीय टीम का यही कमजोर पहलू है। मांजरेकर ने कहा कि अगर यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा साबित होता है तो फिर जडेजा से चार ओवर कराना मुश्किल हो सकता है। भारत को हार्दिक पंड्या का रुख करना होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम देख चुके हैं कि कैसे यह महंगा साबित हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने मात्र एक ओवर की गेंदबाजी की थी, इसमें उन्होंने 17 ओवर खर्च किए थे। वहीं, हार्दिक पंड्या ने अपने कोटे के चार ओवरों में 47 रन खर्च किए थे, जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। 

तो हार्दिक-शिवम की बढ़ेगी जिम्मेदारी
हालांकि हार्दिक और जडेजा की खराब गेंदबाजी के बावजूद भारत ने सुपर एट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में उसे अर्शदीप सिंह (3 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) ने बड़ा सहारा दिया था। कुलदीप ने अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 24 रन खर्च किए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में भी हार्दिक पंड्या ने मात्र एक ही ओवर गेंदबाजी की थी। मांजरेकर ने कहा कि अगर पिच बल्लेबाजों को फेवर करने वाली हुई तो फिर भारत दबाव महसूस कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या को इस मौके पर खुद को साबित करना होगा। वहीं, शिवम दुबे से भी एक-दो ओवर गेंदबाजी कराई जा सकती है। 

ये भी पढ़ें: ind vs sa : हल्के में मत लेना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही

#     

trending

View More