आकाश दीप ने ठोकी टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी, दलीप ट्रॉफी में ढहाया कहर

आकाश दीप ने ठोकी टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी, दलीप ट्रॉफी में ढहाया कहर

11 days ago | 10 Views

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत शुभमन गिल के नेतृत्व वाली इंडिया ए की टीम जीत के करीब पहुंच गई है। दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

इंडिया बी की टीम ने दूसरी पारी में एक समय पर 140 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाए थे लेकिन 184 रन पर ही ऑलआउट हो गई। रविवार को इंडिया ए को जीत हासिल करने के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला है और उसके पास दो सेशन हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दूसरी पारी में 14 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए। इस तरह आकाश दीप ने मैच में नौ विकेट हॉल लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए आकाश दीप ने दावेदारी पेश की है। चयन समिति तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के विकल्प तलाशने पर फोकस कर रही है, क्योंकि भारतीय टीम का आगे काफी व्यस्त कार्यक्रम है। सिराज अस्वस्थ होने के कारण टूर्नामेंट के पहले दौर में नहीं खेल पाएंगे जबकि शमी अभी ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में आकाश दीप चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन सकते हैं।

27 वर्षीय आकाश ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। इस साल फरवरी में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आकाश ने पहली पारी में 83 रन देकर 3 विकेट लिए थे। आकाश ने बिहार से कोलकाता आने के बाद अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने गुजरात के खिलाफ छह विकेट लिए और सीजन का अंत 35 विकेटों के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ किया।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की वनडे और T20 टीम में नहीं मिली जगह तो ऑलराउंडर ने कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More