आकाश दीप ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के स्टंप, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का रिएक्शन हुआ वायरल

आकाश दीप ने उड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के स्टंप, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का रिएक्शन हुआ वायरल

2 months ago | 24 Views

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शुक्रवार को खतरनाक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर क्लीन बोल्ड किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल खुद को रोक नहीं सके और गेंदबाज के लिए ताली बजाकर प्रशंसा की। इस दौरान कोच काफी खुश भी नजर आए। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी आकाश दीप के गेंदबाजी से प्रभावित दिखे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शदमन इस्लाम दो रन पर बोल्ड किया जबकि आकाश दीप ने जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े। बुमराह की उछाल भरी गेंद पर शदमन ने खेलने का प्रयास नहीं किया और गेंद उनके स्टंप पर जाकर लगी। आकाश दीप ने इसके बाद लगातार गेंदों पर जाकिर और हक को बोल्ड कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी। दोनों बल्लेबाज गेंद की सही दिशा का अंदाजा नहीं लगा पाए।

भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र तक बांग्लादेश के 112 रन तक आठ विकेट चटका लिए। बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी में 376 रन से अब भी 264 रन पीछे है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां दूसरे सत्र तक बांग्लादेश के 112 रन तक आठ विकेट चटका लिए। चाय के विश्राम के समय खेल रोके जाते समय मेहदी हसन मिराज 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने अंतिम चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा का विकेट गिरा।

ये भी पढ़ें: 10 रन पर आउट होकर भी यशस्वी के नाम धाकड़ रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर रह गए काफी पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More