पाकिस्तान के मौजूदा क्रिकेटरों को आकाश चोपड़ा ने बताया डरपोक, बोले- उनमें लड़ने की इच्छाशक्ति...

पाकिस्तान के मौजूदा क्रिकेटरों को आकाश चोपड़ा ने बताया डरपोक, बोले- उनमें लड़ने की इच्छाशक्ति...

28 days ago | 5 Views

जब से भारतीय टीम से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में हार मिली है, तभी से मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी की जमकर खिंचाई हो रही है। पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा टीम के क्रिकेटरों को डरपोक तक करार दिया है। उनका दावा है कि पाकिस्तान की टीम में लड़ने की इच्छाशक्ति रही है, लेकिन अब वह चीज नजर नहीं आती। वे दबाव में रक्षात्मक हो जाते हैं। पिछले कुछ साल में पाकिस्तान हालत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खराब रही है।

आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर पाकिस्तान की खिंचाई करते हुए लिखा, "पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से ही अप्रत्याशित रहा है, लेकिन हमेशा से ही लड़ने की इच्छाशक्ति रही है। दबाव के प्रति उनकी पहली प्रतिक्रिया आक्रामकता थी। यह पीढ़ी डरपोक दिखती है। वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें विफलता का डर दिखाई देता है। उनमें अभी भी लड़ने की इच्छाशक्ति हो सकती है, लेकिन दबाव के प्रति उनकी प्रतिक्रिया रक्षात्मक होती है। कौशल में अंतर स्पष्ट है, लेकिन अक्सर आप सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कौशल की कमी को बहादुरी से पूरा कर सकते हैं। दुर्भाग्य से, पाकिस्तान के लिए, अब वह भी गायब है।"

दुबई में खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पूरी टीम 241 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से एकमात्र अर्धशतक सऊद शकील ने जड़ा। इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली, लेकिन 77 गेंदों का सामना किया। 38 रन खुशदिल शाह ने बनाए। भारत ने 244 रन महज 4 विकेट खोकर 43वें ओवर में ही बना लिए। विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ा, जबकि 56 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। 46 रनों की पारी शुभमन गिल ने खेली। भारत का अगला मैच अब रविवार 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई में ही है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ काम न आया रिजवान का टोटका, हाथ में लेकर बैठे थे तस्बीह; VIDEO वायरल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # क्रिकेट     # इंडिया     # विराटकोहली    

trending

View More