इंग्लैंड में गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, खेली 71 रनों की दमदार पारी; लगाई चौकों की झड़ी

इंग्लैंड में गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, खेली 71 रनों की दमदार पारी; लगाई चौकों की झड़ी

5 months ago | 34 Views

अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा है। वे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन मई के बाद से वे क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे और अब सीधे इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते नजर आए। बुधवार 24 जुलाई को वे इंग्लैंड के डोमेस्टिक लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेलने उतरे और उन्होंने दमदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और टीम ने भी बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

दरअसल, लीसेस्टरशायर और नॉटिंघमशायर के बीच वनडे कप 2024 का ग्रुप बी का मुकाबला 24 जुलाई को खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीसेस्टरशायर ने बड़ा स्कोर खड़ा दिया। लीसेस्टरशायर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 369 रन बनाए। इसमें अजिंक्य रहाणे का योगदान 71 रनों का था। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.33 का था।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे इस समय भारत की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टी20 और वनडे टीम से वे काफी समय पहले बाहर हो चुके हैं और टेस्ट टीम से भी उनको पिछले साल बाहर कर दिया गया था। रहाणे अब अपने करियर को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। हाल-फिलहाल में किसी भी टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी संभव नहीं है। अगर उनका डोमेस्टिक सीजन अच्छा जाता है तो फिर थोड़े बहुत चांस होंगे कि उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो जाए। 

रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं, जिनकी 144 पारियों में वे 12 बार नाबाद रहते हुए कुल 5077 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है। उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में 38.46 का है। 12 शतक और 26 अर्धशतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। मार्च 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहाणे जुलाई 2023 में आखिरी मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई। फॉर्म के कारण उनको ड्रॉप किया गया था। 

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान ना बनाए जाने से खुश नहीं पूर्व चयनकर्ता, बोले- मैं समझ नहीं पा रहा हूं...

#     

trending

View More