अजिंक्य रहाणे ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले- उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं, जिनमें...
25 days ago | 5 Views
Vikभारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने साथी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। दोनों करीब एक दशक तक साथ खेले हैं और खासकर टेस्ट क्रिकेट में दोनों के बीच लंबी-लंबी साझेदारियां देखने को मिली हैं। विराट कोहली नंबर चार पर खेलते थे और उस समय अजिंक्य रहाणे नंबर पांच पर खेलते थे। विराट को लेकर रहाणे ने कहा है कि उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं। रहाणे ने कहा कि जिस तरह से विराट फिटनेस, डाइट और क्रिकेट स्किल्स के बारे में सोचते हैं, वह अद्भुत है।
अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली को लेकर कर्ली टेल्स के शो में कहा, "मैदान पर हमारी साझेदारियां कई बार हुईं, हमने वास्तव में दूसरों के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में। 2014 से ये सिलसिला शुरू हुआ था। उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं और साथ ही आप एक क्रिकेटर के रूप में जानते हैं कि जिस तरह से वह अपने क्रिकेट स्किल्स, फिटनेस और डाइट के बारे में सोचते हैं, वह अद्भुत है। विराट के साथ मुझे जो एक साझेदारी याद है, वह है 2014 के टूर की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 240 या 260 के आसपास की पार्टनरशिप थी, उस सीरीज के बाद से हमने विदेश में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हम 2016 और 17 में नंबर एक टीम बन गए।"
रहाणे इस समय भारतीय टेस्ट सेटअप से भी बाहर हैं, लेकिन वे मुंबई के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वे इस समय टीम के कप्तान हैं और टीम को हाल ही में ईरानी कप उन्होंने जिताया था। उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं, लेकिन लगातार वे रन नहीं बना पा रहे हैं। वे आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने वाले वे दूसरे कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें: 2024 में करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली, डेब्यू ईयर भी रहा था इससे बेहतर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अजिंक्यरहाणे # विराटकोहली # ऑस्ट्रेलिया