साउथ अफ्रीका की जीत से गदगद हुआ एडेन मार्करम का दिल, पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर कही ये बात

साउथ अफ्रीका की जीत से गदगद हुआ एडेन मार्करम का दिल, पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर कही ये बात

9 days ago | 6 Views

साउथ अफ्रीका के पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर कप्तान एडेन मार्करम काफी खुश नजर आए। सेमीफाइनल-1 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर किसी भी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहली बार अपनी जगह बनाई। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 57 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर में हासिल कर इतिहास रचा। 

एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा, "अच्छा लग रहा है। सिर्फ कप्तान ही आपको यहां तक नहीं ले जाता, बल्कि पूरी टीम का प्रयास भी बहुत बड़ा होता है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। टॉस हारना सौभाग्य की बात है, हम भी बल्लेबाजी करते। हमने गेंद को बेहतरीन तरीके से खेला, सही जगह गेंद डाली और इसे बहुत आसान बनाए रखा। गेंदबाजों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से खेलना चुनौतीपूर्ण था, कोई भी बल्लेबाज झूठ नहीं बोलेगा और आपको बताएगा कि यह आसान था। हमें थोड़ी किस्मत का साथ मिला और फिर हमने थोड़ी साझेदारी की।  हमारे कुछ करीबी मैच रहे हैं और घर पर कुछ लोग जल्दी ही सफेद बालों के साथ जाग गए होते। खुशी है कि आज थोड़ा ज्यादा आराम मिला।"

साउथ अफ्रीका के पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर कप्तान बोले कि पहले हमें ऐसा अवसर नहीं मिला है। इससे कोई डरने वाली बात नहीं है। बता दें, साउथ अफ्रीका 1992 से वनडे और 2007 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है। पिछले 32 सालों में टीम 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची है जिसमें उन्हें यह पहली जीत मिली है।

मार्करम ने आगे कहा, "यह हमारे लिए एक और कदम है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें पहले कभी नहीं मिला, इससे डरने की कोई बात नहीं है। यह जीत बहुत मायने रखती है, हमारी टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ऐसा प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम की जरूरत होती है।"

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की हार में भी फजलहक फारूकी कर गए बड़ा कारनामा, t20 वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड #     

trending

View More