अहमद शहजाद का पाकिस्तान की कैप्टेंसी को लेकर बड़ा दावा, कहा- बाबर से कप्तानी छीन ली जाएगी
1 month ago | 19 Views
पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने दावा किया है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक बाबर आजम के टीम के कप्तान बने रहने की खबरें झूठी हैं। टी20 विश्व कप और बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल पुथल मची हुई है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि बाबर आजम को कैप्टेंसी छोड़कर अपनी बैटिंग पर ध्यान देना चाहिए। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोहम्मद रिजवान बाबर की जगह ले सकते हैं। हालांकि शहजाद का मानना है कि बाबर आजम कैप्टेंसी को रिटेन करने वाले हैं, ऐसी खबरें झूठी हैं।
अहमद शहजाद ने कहा है कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि अगर बाबर आजम कैप्टेंसी के पद से नहीं हटते हैं तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बर्खास्त किया जा सकता है। अहमद शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ये गलत है। यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बैठक कप्तानी या केंद्रीय अनुबंध से संबंधित नहीं थी। लोग कह रहे हैं कि बाबर को चैंपियंस ट्रॉफी तक कैप्टेंसी सौंपी गई है। हमारे सूत्र कह रहे हैं कि ये गलत है। खबर गलत है। हमें पता चला है कि अगर बाबर आजम खुद इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। गैरी कर्स्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़े बदलावों की मांग की है। मुझे लगता है कि यही आगे बढ़ने का रास्ता है।''
2019 में बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद से पाकिस्तान को बड़े टूर्नामेंट जीतने का इंतजार है। पिछले साल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एशियाप में सुपर 4 से बाहर हो गया था। कुछ महीने बाद भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई।
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, कानपुर टेस्ट मैच भी हो सकता है आखिरी रेड बॉल गेम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#