आगा सलमान की सेंचुरी से इंग्लैंड की खटिया खड़ी, पाकिस्तान ने बैजबॉल में दोहराया ये कारनामा, लिस्ट में नहीं भारत

आगा सलमान की सेंचुरी से इंग्लैंड की खटिया खड़ी, पाकिस्तान ने बैजबॉल में दोहराया ये कारनामा, लिस्ट में नहीं भारत

4 hours ago | 5 Views

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मंगलवार को मैच के दूसरे दिन आगा सलमान ने शतक ठोककर इंग्लैंड की खटिया खड़ी कर दी। आठवें नंबर पर उतरने के बाद सलमान ने 119 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। सलमान की शानदार बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन जोड़े। पाकिस्तान ने बैजबॉल एरा में एक हैरतअंगेज कारनामा दोहराया, जो भारत एक बार भी नहीं कर सका। दरअसल, बैजबॉल दौर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी बार एक टेस्ट पारी में 500 से अधिक रन बने हैं।

बता दें कि ब्रेंडन मैकलुम के इंग्लैंड टेस्ट टीम का हेड कोच (मई 2022) बनने के बाद बैजबॉल एरा की शुरुआत हुई। बैजबॉल नाम मैकुलम के निकनेम 'बाज' से निकला। पाकिस्तान ने बैजबॉल दौर में दूसरी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन जुटाए हैं। पाकिस्तान ने इससे पहले दिसंबर 2022 में रावलपिंडी में आयोजित टेस्ट की पहली पारी में 579 रन जुटाए थे। वहीं, बैजबॉल एरा में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड ने अंजाम दिया था। न्यूजीलैंड ने जून 2022 में नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 553 रन बनाए थे। हालांकि, इंग्लैंड ने दोनों ही मैच जीते थे।

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मुल्तान टेस्ट की बात करें तो सलमान के अलावा कप्तान शान मसूद और ओपनर अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से शतक निकले। मसूद ने 177 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली। शफीक ने 184 गेंदों का सामना करने के बाद 102 रन जोड़े। उन्होंने 10 चौके और दो छक्के मारे। सऊध शकील ने 82 और बाबर आजम ने 30 रन का योगदान दिया। सलमान ने नसीम शाह (33) के संग नौवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने तीन जबकि ब्रायडन कार्से और क्रिस वोक्स ने दो-दो शिकार किए।

ये भी पढ़ें: जब गौतम गंभीर से कुछ नहीं भी कहता हूं तो वह… सूर्यकुमार यादव ने बताया कोच के साथ कैसा है रिश्ता

#     

trending

View More