तीन साल बाद टॉप-5 में रोहित शर्मा ने बनाई जगह, श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लगाई लंबी छलांग; रूट की रेटिंग हुई कम
2 months ago | 19 Views
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। रोहित सितंबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष-5 में पहुंचे हैं। रोहित के अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में मौजूद हैं। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की तिकड़ी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मैदान पर उतरेगी। आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी छलांग लगाई है। श्रीलंका ने सोमवार को लंदन के ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट में ओली पोप की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम को मात दी। श्रीलंका करीब 10 साल बाद टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुआ।
इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे। भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। जायसवाल ने दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 712 रन बनाए थे। रोहित ने भी दो शतक लगाते हुए 400 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सस्ते में आउट होने के कारण उन्होंने रेटिंग गंवाई है। तीसरे मैच से पहले उनके 922 रेटिंग अंक थे, जोकि सीरीज खत्म होने के बाद 899 रह गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनको एक स्थान का फायदा हुआ है।
कप्तान धनंजय डी सिल्वा, मध्यक्रम के बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 69 रन की पारी खेलने वाले डि सिल्वा ने अब करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है। धनंजय ने 11 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। उन्होंने 111 गेंदें खेलीं। उन्होंने टेस्ट में अपना 17वां अर्धशतक लगाया। वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। निसांका ने 64 रन की शानदार पारी और नाबाद 127 रन बनाकर 42 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 39वां स्थान हासिल किया।
ICC पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग
जो रूट - 899 अंक
केन विलियमसन - 859 अंक
डेरिल मिशेल - 768 अंक
स्टीव स्मिथ - 757 अंक
रोहित शर्मा - 751 अंक
यशस्वी जायसवाल - 740 अंक
विराट कोहली - 737 अंक
उस्मान ख्वाजा - 728 अंक
मोहम्मद रिजवान - 720 अंक
मार्नस लाबुशेन - 720 अंक
ये भी पढ़ें: क्या क्विंटन डी कॉक प्रोटियाज़ के लिए खेलना जारी रखेंगे?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !