रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ये दो IPL स्टार्स ले सकते हैं उनकी जगह, पीयूष चावला ने बताए नाम

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ये दो IPL स्टार्स ले सकते हैं उनकी जगह, पीयूष चावला ने बताए नाम

6 days ago | 6 Views

जब एक बार सचिन तेंदुलकर से एक इवेंट के दौरान पूछा गया था कि उनके रिकॉर्ड्स कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर एक से बड़े एक रिकॉर्ड तोड़े, मगर अब उनके रिटायरमेंट का भी समय पास आ गया है। ये दोनों सीनियर प्लेयर टी20 से तो रिटायरमेंट ले चुके हैं, मगर अभी वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा अब 37 साल के हो गए हैं, वहीं नवंबर में विराट कोहली 36 के हो जाएंगे। ऐसे में अब उनके लिए भी यह सवाल पूछा जा रहा है कि उनके जूते को कौन भर सकता है। ऐसे में दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया।

पीयूष चावला को लगता है कि आने वाले समय में गिल और गायकवाड़ भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। हालांकि गायकवाड़ के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि वह अभी भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने कहा, “शुभमन गिल- क्योंकि जिस तरह से उनकी तकनीक है, जब आप थोड़ी भी खराब फॉर्म से गुजरते हो ना तो जो बल्लेबाज तकनीकी रूप से मजबूत होता है, वो खराब फॉर्म से जल्दी निकल जाता है...आप देखिए कोई भी बल्लेबाज, जिसकी तकनीक अच्छी है, वो काफी लंबे समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रह सकता। तो मेरे लिए निश्चित रूप से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़।”

2021 में डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए अभी तक 6 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम एक टी20 शतक है। वह लगातार टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।

इस पर चावला बोले, “वो तो पार्ट एंड पार्सल है, वो तो चलता ही रहेगा...लेकिन आप देखिए उन्हें जब जब मौका मिलता है, वो आके कुछ अलग ही नजर आता है। तो मेरे लिए ये दो प्लेयर खास है।”

ये भी पढ़ें: VIDEO: एक फ्रेम में 11 खिलाड़ी, काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला गजब का रोमांचक मैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More