IPL 2024 लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का हाल, विराट कोहली और हर्षल पटेल का रहा है राज

IPL 2024 लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का हाल, विराट कोहली और हर्षल पटेल का रहा है राज

4 months ago | 25 Views

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- आईपीएल 2024 लीग स्टेज खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तो पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल ने तगड़ी बढ़त बनाई हुई है। आईपीएल 2024 प्लेऑफ के दौरान खेले जाने वाले चार मैचों के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ पाना फिलहाल काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। विराट कोहली टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन 700 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं हर्षल पटेल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से अधिक विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को इन्हें पछाड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

सबसे पहले बात ऑरेंज कैप की करें तो, विराट कोहली ने लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में 64.36 की लाजवाब औसत और 155.60 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में नंबर दो पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ (583) से किंग कोहली 125 रन आगे हैं। गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, ऐसे में अब उनके पास विराट कोहली पछाड़ पाने का कोई मौका नहीं है।

बात उन खिलाड़ियों की करें जिनकी टीमें प्लेऑफ में पहुंची है तो, विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं जिनके नाम इस सीजन 533 रन हैं। कोहली और हेड के बीच 175 रनों का अंतर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 531 रनों के साथ चौथे, संजू सैमसन 504 रनों के साथ 7वें, अभिषेक शर्मा 467 रनों के साथ 9वें और सुनील नरेन 461 रनों के साथ 10वें पायदान पर हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 14 708 64.36 155.60
ऋतुराज गायकवाड़ 14 583 53.00 141.16
ट्रेविस हेड 12 533 48.45 201.89
रियान पराग 13 531 59.00 152.58
साई सुदर्शन 12 527 47.91 141.29

बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 24 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहले पायदान पर हैं। हर्षल ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 19.88 की औसत से यह विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा अभी तक कोई भी गेंदबाज 20 से अधिक विकेट नहीं चटका पाया है। मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 20 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है। हालांकि इन दोनों ही गेंदबाजों की टीमें प्लेऑफ से बाहर हैं।

पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंची है। चक्रवर्ती ने इस सीजन 18 विकेट चटकाए हैं। वह टॉप पर बैठे हर्षल पटेल से 6 विकेट पीछे हैं।

इसके अलावा टी नटराजन 17 विकेट के साथ 6ठे, इतने ही विकेट के साथ युजवेंद्र चहल 7वें पायदान पर हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल 14 24 19.88
जसप्रीत बुमराह 13 20 16.80
अर्शदीप सिंह 14 19 26.58
वरुण चक्रवर्ती 12 18 20.39
तुषार देशपांडे 13 17 24.94

ये भी पढ़ें: ipl 2024 लीग स्टेज का हुआ अंत, इन तीन टीम को रहेगा प्लेऑफ में ना पहुंचने का मलाल; मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम

trending

View More