सात साल बाद भारत ने पार किया 350 का आंकड़ा, हरलीन का शतक; सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की

सात साल बाद भारत ने पार किया 350 का आंकड़ा, हरलीन का शतक; सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की

13 hours ago | 5 Views

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे महिला वनडे में मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 358 रन बनाये। भारत ने इस तरह वनडे में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में दो विकेट पर 358 रन बनाये थे। भारत के लिए हरलीन देयोल ने 115, प्रतिका रावल ने 76 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन बनाये।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। 17वें ओवर में स्मृति मंधाना के रनआउट होने पर इस साझेदारी का अंत हुआ। मंधाना ने 47 गेंदो में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने प्रतिका रावल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन बटोरे। 29वें ओवर में जायडा जेम्स ने प्रतिका रावल को आउटकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई।

प्रतिका रावल ने 86 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (76) रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 18 गेंदों में (22) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। 48वें ओवर में किआना जोसेफ ने हरलीन देओल को आउट कर वेस्टइंडीज की चौथी सफलता दिलाई। हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए (115) रनों की पारी खेली। पांचवें विकेट के रूप में जेमिमाह रॉड्रिग्स आउट हुई। उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के लगाते हुए (52) रन बनाये।

भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋचा घोष (13) और दीप्ति शर्मा (चार) रन बनाकर नाबाद रही। वेस्टइंडीज की ओर से जायडा जेम्स,डिएंड्रा डॉटिन,किआना जोसेफ और ऐफी फ्लेचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को भी डर बैठ गया है...बासित अली ने WTC फाइनल की रेस में भारत को बताया आगे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # क्रिकेट    

trending

View More