शतक लगाने के बाद अभिषेक के बल्ले पर लगी जंग, लगातार मैचों में रहे फ्लॉप
13 days ago | 5 Views
भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पिछली कुछ पारियों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टी20 इंटरनेशनल की अपनी दूसरी ही पारी में अभिषेक ने शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में अभिषेक के बल्ले से रन नहीं निकले हैं और पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले मैच में सात और दूसरे मैच में सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में वह चौथे ओवर में और दूसरे मैच में पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने अपने करियर में पहला टी20 शतक लगाने के बाद आठ पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं। अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में 10 मैचों में 170 रन बनाए हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने संजू के साथ पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था। आगामी सीजन से पहले एसआरएच ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया। उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: एक ही मैच में हीरो से 'जीरो' हुए संजू सैमसन, शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे; रोहित-कोहली छूटे पीछे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अभिषेकशर्मा # टी20