
शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर का धांसू जश्न, पंत-रहाणे के साथ मुंबई के खेमे ने खड़े होकर बजाई ताली
1 month ago | 5 Views
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर से मुंबई को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन दमदार वापसी कराई। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने दमदार शतक लगाया। पहली पारी में 86 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 101 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शार्दुल ने तनुष कोटियान के साथ आठवें विकेट के लिए 173 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला। शतक पूरा करने के बाद शार्दुल ने दमदार जश्न मनाया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शार्दुल ने 105 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 17 बाउंड्री लगाई। शार्दुल ने इससे पहले पहली पारी में भी शतक लगाया था। शार्दुल चोटिल होने के बाद भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वापसी की कोशिश में हैं, हालांकि पिछली कुछ सीरीज में चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ उनके इस शतक ने वापसी की उम्मीद को फिर से जगा दिया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने शार्दुल और कोटियान की पारियों की बदौलत सात विकेट पर 274 रन बनाकर 188 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शार्दुल को इस पारी के दौरान पैर में जकड़न की समस्या से जूझना पड़ा। कोटियान ने भी एक बार फिर टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में योगदान दिया।
रोहित शर्मा (28) और यशस्वी जायसवाल (26) ने पहले विकेट के लिए तेजी से 54 रन जोड़कर दूसरी पारी में मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। श्रेयस अय्यर (17) और अजिंक्य रहाणे (16) ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद विकेट गंवाए। मुंबई का स्कोर बिना विकेट के 54 रन से सात विकेट पर 101 रन हो गया लेकिन शार्दु और कोटियान ने अटूट शतकीय साझेदारी करके पारी को संवारा।
ये भी पढ़ें: चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह, 56 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज का कटा पत्ता; बोले- पता नहीं उन्होंने क्या गलत...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शार्दुलठाकुर # रोहितशर्मा # यशस्वीजायसवाल