171 नॉटआउट लौटने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम की ओर फेंका बैट, वीडियो ने मचाई सनसनी
3 months ago | 19 Views
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की नॉटआउट पारी खेली। ऐसा लग रहा था कि रिजवान डबल सेंचुरी ठोकेंगे, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने पारी की घोषणा कर दी। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान ने 448 रनों पर छह विकेट पर पारी घोषित कर दी। उस समय रिजवान 171 रन बनाकर जबकि शाहीन अफरीदी 29 रन बनाकर खेल रहे थे। रिजवान जब मैदान से लौट रहे थे, तो उनके स्वागत के लिए बाबर आजम बाउंड्री लाइन के पास आए थे। रिजवान ने एकदम से उनकी तरफ अपना बैट उछाल दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसके बाद बाबर और रिजवान के बीच कुछ बातचीत और हंसी-मजाक भी हुआ। पाकिस्तान की ओर से साउद शकील ने 141 जबकि सैम अयूब ने 56 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने मैच के पहले दिन 16 रनों तक तीन और 114 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में रिजवान ने शकील के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 350 रनों के पार पहुंचाया।
123
Muhammad Rizwan threw his bat towards Babar Azam after the 1st innings was declared.
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 22, 2024
They are always having fun 😂❤️#PAKvBAN #PakistanCricket pic.twitter.com/c08v97hoyu123
शकील और रिजवान की बैटिंग के दम पर ही पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में दमदार वापसी की, वरना एक समय बांग्लादेश ने अपना शिकंजा काफी ज्यादा मजबूत कर लिया था। पाकिस्तान को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। रावलपिंडी में मैच के पहले दिन बारिश के चलते काफी समय बर्बाद हुआ था। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला लिया था। बाबर आजम पहली पारी में दो गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: 'मैं ऐसा नहीं करता लेकिन बहुत से प्लेयर...', रोहित शर्मा ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज; बैट सिलेक्शन पर दो टूक जवाब
#