
मोहम्मद शमी-शुभमन गिल की तारीफ करने के बाद रोहित ने निकाली खामी, जानिए हैट्रिक नहीं होने पर क्या बोले
1 month ago | 5 Views
भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जीत के साथ आगाज किया है। शुभमन गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को जीत के बाद मुकाबले के दौरान आये उतार चढ़ाव और फील्डिंग की कमियों पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया।
रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा। मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। ’’
मैच के दौरान आये उतार चढ़ाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ''इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है।'' उन्होंने शमी की गेंदबाजी पर कहा, ''शमी हर परिस्थिति में हमारे काम आते हैं। मुझे लगा कि आप कैच छूटने की बात करेंगे लेकिन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखना कमाल था।''
अक्षर पटेल कैच छूटने के कारण हैट्रिक से चूक गए। इस पर रोहित ने कहा, ‘‘वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था।''
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन फिर ताौहिद हृदय और जाकिर अली ने अच्छी साझेदारी की। गेंदबाजी में हम कैच और रन आउट के मौकों को भुना नहीं पाए। अगर ये मौके हम भुना लेते तो स्थिति अलग हो सकती थी। ’’
‘मैच ऑफ द मैच’ रहे गिल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अच्छे शतकों में से एक था। आईसीसी टूर्नामेंट में यह मेरा पहला शतक है। मैं काफी खुश हूं। पिच आसान नहीं थी। शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने तेज गेंदबाजो के खिलाफ क्रीज का इस्तेमाल किया। ’’
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश को भारत के खिलाफ क्यों मिली करारी हार? कप्तान नजमुल शांतो ने एक-एक करके गिनाए कारण