एक साल बाद कोई टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, थम गया 28 मैचों से चला आ रहा हार-जीत का सिलसिला

एक साल बाद कोई टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, थम गया 28 मैचों से चला आ रहा हार-जीत का सिलसिला

2 months ago | 21 Views

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले करीब 13 महीने में एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म नहीं हुआ था। हर एक टेस्ट मैच का नतीजा निकला था, लेकिन वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और हार-जीत का सिलसिला 28 मैचों के बाद समाप्त हो गया। इतना ही नहीं, जो आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था, वह भी वेस्टइंडीज में ही खेला गया था और यह मुकाबला भी वेस्टइंडीज में ही खेला गया है। 

दरअसल, 24 जुलाई 2023 के बाद से 28 टेस्ट मैच दुनियाभर में खेले गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी 28 मैचों का नतीजा हार-जीत के रूप में निकला। एक टीम जीती है तो एक टीम हारी है, लेकिन जुलाई 2023 से चला आ रहा ये हार-जीत का सिलसिला अगस्त 2024 में थम गया है। यहां तक कि पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 में जिस मैदान पर ड्रॉ हुआ था, उसी मैदान पर अगस्त 2024 में भी मुकाबला ड्रॉ रहा है। ये त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन का क्वीन्स पार्क ओवल मैदान है। 

जुलाई 2023 में इस मैदान पर इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था, जबकि करीब 13 महीने बाद वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच बारिश के ही कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। इन दोनों मैचों के बीच में जितने भी मैच हुए हैं, उन सभी मैचों में किसी न किसी टीम को जीत मिली है और कोई न कोई टीम हारी है, जो कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से अहम है। WTC के आने से थोड़ी सी प्राथमिकता तो बढ़ी है कि मैच का नतीजा निकले। इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की अप्रोच टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिखाई है, उससे भी ये सदियों पुराना खेल दिलचस्प होता जा रहा है।  

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, आखिर दलीप ट्रॉफी से क्या है कनेक्शन? लोग बोले- गुड लक किंग

#     

trending

View More