
सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, नहीं खेलेंगे ODI क्रिकेट
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई। ऐसे में अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनकी इच्छा है कि वे देश के लिए ओलिंपिक 2028 में भी खेलें।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका ये फैसला शायद लॉस एंजिल्स में 2028 ओलिंपिक खेलों का हिस्सा बनने की इच्छा को दर्शाता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने फैसले के बारे में स्टीव स्मिथ ने टीम के साथियों को बताया और कहा कि ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है।
स्मिथ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।"
2 जून को 36 साल के होने जा रहे स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 4 मार्च 2025 को अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला है। इन 15 सालों में उन्होंने तमाम उपलब्धियां अपने नाम कीं। डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, क्योंकि तब वे एक स्पिनर के तौर पर ज्यादा प्रिफर किए जाते थे। उस मैच में उनको दो विकेट मिले थे। वहीं, अंतिम मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।
बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे इन मैचों की 153 पारियों में कुल 5727 रन बनाने में सफल रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 164 है। उनका औसत इस फॉर्मेट में 43.06 का है, जबकि 87.13 के स्ट्राइक रेट से स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वे 20 बार नाबाद भी लौटे हैं। 517 चौके और 57 छक्के उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं।
ये भी पढ़ें: इंडिया सेमीफाइनल में ये थी सबसे बुरी चीज…विराट कोहली ने तोड़ा शोएब अख्तर का दिल, कुछ यूं जताया अफसोस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्टीवस्मिथ # ऑस्ट्रेलिया # वनडे