ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बोले- एक विभाग है, जिसमें हमें...

ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बोले- एक विभाग है, जिसमें हमें...

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई। लीग मैच में भी पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। बहरहाल, यहां हम बात करते हैं कि पाकिस्तान की टीम को इस ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी हार का सामना क्यों करना पड़ा? कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फील्डिंग को दोष दिया है, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी पर ज्यादा कुछ नहीं बोला है। फील्डिंग में दो कैच पाकिस्तान ने छोड़े थे।

मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी की, क्योंकि हमें लगा कि पिच मुश्किल होगी। और ऐसा ही हुआ। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। सलमान और मुझे 3 विकेट खोने के बाद साझेदारी बनानी थी। हम 260 के करीब पहुंच रहे थे। मैं गलत समय पर आउट हो गया। फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। यह एक ऐसा विभाग है, जहां हमें सुधार करना होगा। अबरार फील्डिंग में शानदार है, बाकी खिलाड़ियों को भी उससे आगे निकलना होगा। हम पहले बल्लेबाजी करके खुद से दबाव भी कम करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।"

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और सिर्फ 242 रन सभी विकेट खोकर मेजबानों ने बनाए थे। पाकिस्तान के लिए 46 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान और 45 रन सलमान अली आगा ने बनाए थे। हालांकि, दोनों ने ही 70-70 से ज्यादा गेंदों का सामना किया था। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट विल ओराउरकी ने चटकाए थे। 2-2 विकेट मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल को मिलीं। इसके अलावा बल्लेबाजी में कीवी टीम के लिए 57 रन डेरिल मिचेल, 56 रन टॉम लैथम और 48 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए। इस तरह सभी योगदान दिया और 5 विकेट से कीवी टीम ने फाइनल जीता।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को दी सलाह, बोले- बाबर आजम की ताकत ओपनिंग नहीं, बल्कि...

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान     # न्यूजीलैंड    

trending

View More