रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन को बनाओ भारतीय टी20 टीम का कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप में भी....हरभजन सिंह कह गए बड़ी बात

रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन को बनाओ भारतीय टी20 टीम का कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप में भी....हरभजन सिंह कह गए बड़ी बात

5 months ago | 26 Views

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की तारीफ में कसीदे बढ़े हैं। एमआई के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गर्दा उड़ाया। यशस्वी ने 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा, वहीं सैमसन ने अपनी विकेट कीपिंग और कप्तानी से हर किसी को इंप्रेस किया। भज्जी ने सैमसन के लिए यह तक कह दिया कि उन्हें रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान के लिए तैयार किया जाना चाहिए।

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से मात्र एक कदम दूर, एक और हार के साथ मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें

आरआर वर्सेस एमआई मैच के बाद हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यशस्वी जयसवाल की पारी इस बात का प्रमाण है कि फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास परमानेंट और कीपर बल्लेबाज के बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। संजू सैमसन को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में आना चाहिए और उन्हें रोहित के बाद भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए। कोई शक???'

RR vs MI: कम उम्र में यशस्वी का बड़ा कारनामा, IPL में दो शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने; मुंबई के खिलाफ रॉयल पारी

संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2024 का सफर अभी तक शानदार रहा है। टीम लगातार जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा रही है, वहीं बल्ले से वह निरंतर रन बना रहे हैं। आरआर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर हैं। उन्हें प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए कम से कम एक और जीत की दरकार है। वहीं सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में भी शुमार हैं जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के भी नाम हैं।

बल्ला पटका, डस्टबिन तोड़ा…गुस्से से तमतमाए विराट कोहली पहुंचे ड्रेसिंग रूम, UNSEEN VIDEO आया सामने

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 20 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन बड़े विकेट खो दिए थे। वहीं  मोहम्मद नबी के रूप में टीम को चौथा झटका 52 के स्कोर पर लगा। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 के अंतर सिमट जाएगी, मगर तब तिलक वर्मा (65) और नेहाल वडेरा (49) ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखाई। इस पार्टनरशिप के चलते मुंबई की नजरें 200 के पार पहुंचने पर थी, मगर संदीप शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के चलते एमआई की गाड़ी 179 रन पर ही रुक गई। संदीप ने इस सीजन का तीसरा 5 विकेट हॉल चटकाया।

RR vs MI: संदीप शर्मा ने गेंद से ऐसी बरसाई आग, पांच विकेट के साथ वापसी को बनाया यादगार

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धाकड़ रही। पहले 6 ओवर में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 61 रन जोड़े। बारिश के चलते कुछ देर मैच भी रुका। मैच शुरू होने के बाद पीयूष चावला ने जोस बटलर (35) को आउट कर आरआर को पहला झटका दिया। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई। इस दौरान यशस्वी ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 38 रन बनाए। आरआर यह मैच 9 विकेट से जीता। संदीप शर्मा को उनके उम्दा प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: mi vs rr: hardik pandya पर एक बार फिर इरफान पठान ने साधा निशाना- वापसी के लिए आसान रास्ता ढूंढ रहे हैं लेकिन...

trending

View More