ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह को भी लगी चोट, उंगली से निकला खून; लेकिन दिखाया गजब का जज्बा
2 months ago | 5 Views
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर बीसीसीआई ने अपडेट नहीं दिया है। लेकिन टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है क्योंकि ऋषभ पंत भी घुटने में लगी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। बुमराह ने उंगली में लगी चोट के बावजूद तीसरे दिन लंच के बाद गेंदबाजी की। हालांकि उससे पहले उनकी उंगली से खून भी निकल रहा था, उन्होंने ट्रीटमेंट के बाद गेंदबाजी की।
न्यूजीलैंड की पारी के 86वें ओवर में लंच के बाद फीजियो मैदान पर नजर आए थे, जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान बताया कि तेज गेंदबाज को मिडिल फिंगर में कट लगा है और खून निकल रहा था। दर्द के बावजूद बुमराह ने ओवर खत्म किया और दोबारा जब गेंदबाजी के लिए लौटे तो उनकी उंगली में टेप लगा हुआ था।
भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए। अपनी पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से 299 रन पीछे है।
चाय के विश्राम के समय यशस्वी जायसवाल 29 जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट पतन के दौरान बेंगलुरु पिच के दर्दनाक गलत निर्णय पर विचार किया
#