आर अश्विन के बाद उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने भी ठोकी फिफ्टी, बांग्लादेश के पास नहीं दिखा प्लान बी

आर अश्विन के बाद उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने भी ठोकी फिफ्टी, बांग्लादेश के पास नहीं दिखा प्लान बी

3 months ago | 28 Views

एक समय पर लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 300 रनों तक चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में ना पहुंच पाए, क्योंकि 144 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के पूरे प्लान पर पानी फेर दिया। पहले अश्विन ने और फिर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। अश्विन और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है और खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर भी 290 के पार हो चुका था।

इस मुकाबले में आर अश्विन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। वहीं, जडेजा ने थोड़ी ज्यादा गेंदें खेलीं, लेकिन वे भी अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 73 गेंदों का सामना किया। बांग्लादेश के पास कोई प्लान बी इन खिलाड़ियों के लिए नजर नहीं आया। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के स्पिनरों पर अटैक किया। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को उन्होंने बिल्कुल भी बख्शा नहीं और पेसर भी फीके नजर आए।

पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया

रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच 140 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है और सातवें विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच साल 2004 में ढाका में सातवें विकेट के लिए 133 रनों का साझेदारी हुई थी। तेंदुलकर और जहीर के रिकॉर्ड को जडेजा-अश्विन ने धराशायी कर दिया है। आर अश्विन धीमे-धीमे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि जडेजा पीछे-पीछे उनके साथ चल रहे हैं।

पहले और दूसरे सेशन में भारत ने 88-88 रन बनाए थे और दोनों सेशन में 3-3 विकेट गंवाए थे, लेकिन तीसरे सेशन में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। दोनों खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। इससे पता चलता है कि दोनों की बल्लेबाजी पर भारतीय मैनेजमेंट को कितना भरोसा है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने किया 20 साल के लिए बैन, महिला टीम के साथ किया था दुर्व्यवहार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More