पर्थ के बाद ब्रिसबेन में भी ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, 20 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
3 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की साहसी पारियों के दम पर 260 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली थी और ऐसा लग रहा था कि मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को टारगेट दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय तेज गेंदबाजों ने पर्थ के बाद ब्रिसबेन में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (8) और मार्नस लाबुशेन (1) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया। नाथन 4 रन ही बना सके। मिचेल मार्श 13 गेंद में दो रन ही बना सके। पिछली पारी में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड (17) और स्टीव स्मिथ (4) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। 33 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, जोकि ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया मैच में पांचवां विकेट गिरने के बाद मेजबान टीम का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है।
इससे पहले पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 38 के स्कोर पतक पांच विकेट गंवा दिए थे। 20 साल बाद जारी सीरीज में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने 40 के स्कोर के अंदर अपने पांच विकेट गंवा दिए हो। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मैच के दौरान बिजली कड़कने और बारिश के कारण कई बार भारतीय पारी के दौरान खेल रुका, जिससे भारतीय बल्लेबाज काफी परेशान भी दिखे। केएल राहुल, जडेजा को छोड़कर भारत के सारे बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण का सामना करने में नाकाम रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में है तो पर्थ के शतक को छोड़कर सुपरस्टार विराट कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को नहीं खेल पा रहे।
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया मैच में पांच विकेट गिरने के बाद सबसे कम स्कोर
24/5 चेन्नई 1969
33/5 ब्रिसबेन 2024 *
38/5 पर्थ 2024
48/5 मुंबई विश्व कप 2004
49/5 ब्रिसबेन 1977
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में रचा ये कीर्तिमान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल