पाकिस्तान के बाद हसन महमूद का भारत में भी पंजा, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बने
3 months ago | 22 Views
बांग्लादेश के 24 साल के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने वह कर दिखाया है, जो इससे पहले कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। पहली बार बांग्लादेश का कोई गेंदबाज भारत में टेस्ट मैच में एक पारी में पांच विकेट ले पाया है। इसके अलावा हसन महमूद महज दूसरे ऐसे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने बैक टू बैक दो टेस्ट मैचों में फाइव विकेट हॉल लिया है। इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट चटकाए थे। हसन महमूद ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत की पारी का अंत किया। इससे पहले हसन ने मैच के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। भारत दौरे पर आईं एशियाई टीमों की बात करें तो पिछली बार जिस तेज गेंदबाज ने पांच विकेट हॉल लिया था, वह पाकिस्तान के यासिर अराफात थे। यासिर ने 2007 में बेंगलुरु टेस्ट में पांच विकेट लिए थे।
इसके अलावा चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टेस्ट क्रिकेट में यह महज छठा मौका है, जब तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 या इससे ज्यादा विकेट एक पारी में चटकाए हैं। 1949 में वेस्टइंडीज और इंडिया मैच में एक पारी में 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। इसके बाद 1985 इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच में भी एक पारी में 10 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले थे। 1934 में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच में तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट लिए थे, 1975 में इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों ने 9-9 विकेट लिए थे। 1979 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में 9 विकेट चटकाए थे और अब बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट चटकाए हैं।
महमूद के अलावा तस्किन अहमद ने तीन जबकि नाहिद राणा ने एक विकेट लिया, जबकि एक विकेट स्पिनर महेंदी हसन मिराज को मिला। भारत की ओर से आर अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 86 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल 56 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ सेंचुरी, इंडिया-D के लिए बने संकटमोचक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#