गैरी कर्स्टन के बाद जेसन गिलेस्पी की भी होगी छुट्टी? पीसीबी ने दी सफाई

गैरी कर्स्टन के बाद जेसन गिलेस्पी की भी होगी छुट्टी? पीसीबी ने दी सफाई

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट में कोच बदलने का सिलसिला जारी है। गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी की भी छुट्टी हो सकती है। दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी कर आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहता है। हालांकि इस रिपोर्ट के सामने आते ही पीसीबी ने इसे गलत बताया और कहा कि गिलेस्फी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के कोच बने रहेंगे। हालांकि बोर्ड ने यह साफ नहीं किया कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद गिलेस्पी का क्या होगा। दरअसल, उनका पीसीबी से कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए लिखा, “पीसीबी ने इस खबर का जोरदार खंडन किया है। जैसा कि पहले बताया गया था, जेसन गिलेस्पी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम के कोच बने रहेंगे।”

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान का वाइट बॉल कोच बनाकर भेजा था, जहां पाकिस्तान ने मेजबानों को 22 साल बाद वनडे सीरीज में धूल चटाई। रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी रेड बॉल के साथ-साथ गिलेस्पी को वाइट बॉल का भी कोच बनाना चाहता था, मगर इसके लिए उनकी सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। गिलेस्पी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया जिसके बाद पीसीबी ऑल फॉर्मेट के लिए नए कोच की तलाश में जुट गया।

ऐसे में अजहर महमूद और सकलैन मुश्ताक के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन इन दोनों नाम पर PCB की एडवाइजरी सर्कल में उतना समर्थन नहीं मिल पाया जिसके चलते इस रेस में आकिब का नाम सामने आया।

आकिब अब पाकिस्तान के नए कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जिम्बाब्वे में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। अब देखना होगा कि पीसीबी कब नए वाइट बॉल कोच का ऐलान करता है।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, छक्के से चोटिल होने वाली महिला फैन का ऐसे बनाया दिन; VIDEO वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गैरीकर्स्टन     # जेसनगिलेस्पी     # पाकिस्तान    

trending

View More