भारत ने गाबा के बाद तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस का भी घमंड, बनी ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम

भारत ने गाबा के बाद तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस का भी घमंड, बनी ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम

2 hours ago | 5 Views

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराकर ना सिर्फ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि इस जीत के साथ भारत ने इतिहास भी रचा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बनी है। जी हां, मेजबानों ने इससे पहले यहां चार मुकाबले खेले थे और सभी मैच बड़े अंतर से जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले इस मैदान पर भारत को ही 2018 में 146 रनों से धूल चटाई थी। हालांकि अब भारत ने इस हार का भी हिसाब चुकता कर दिया है।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2018 में खेले गए मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड को 296 रनों से, वेस्टइंडीज को 164 रनों से और पाकिस्तान को 360 रनों से रौंदा था। भारत ने अब कंगारुओं को 295 रनों से हराकर ऑप्टस का घमंड तोड़ दिया है।

ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

146 रनों से जीते, बनाम भारत 2018

296 रनों से जीते, बनाम न्यूजीलैंड 2019

164 रनों से जीते, बनाम वेस्टइंडीज 2022

360 रनों से जीते, बनाम पाकिस्तान 2023

295 रनों से हारे, बनाम इंडिया 2024

बात इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहली पारी में ही भारत 150 रनों पर सिमट गया था। हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली इनिंग में अपने से कम स्कोर पर समेट मैच में जान फूंक दी थी। टीम इंडिया ने कंगारुओं को 104 रनों पर ऑलआउट कर 46 रनों की बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद दूसरी इनिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और यशस्वी जायसवाल व विराट कोहली के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर ही सिमट गई।

जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने पहली पारी में पंजा खोलने के साथ-साथ दूसरी इनिंग में 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी, बुमराह, विराट या राहुल, किसे मिला पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More